DESK : इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर आज सुबह 11 बजे चुनाव आयोग बैठक होगी. इस बैठक में चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है. बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त, दोनों चुनाव आयुक्त और सभी डिप्टी चुनाव आयुक्त मौजूद रहेंगे.
इससे पहले भी चुनाव आयोग ने बैठक की थी जिसमें कहा था कि सभी पांचों राज्यों में चुनाव की तैयारियों से जुड़ी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है. सभी दल चुनाव कराने को लेकर तैयार हैं. बता दें कि कोरोना वायरस से संबंधित जुड़े मामलों पर भी चुनाव आयुक्त ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. आयोग इस बार कोरोना गाइडलाइंस को और सख्त कर सकता है.
कहा जा रहा है कि यूपी में 6 से 8 चरणों में चुनाव करवाया जा सकता है. वहीं पंजाब में चुनाव तीन चरण में हो सकते हैं. वहीं मणिपुर में दो और गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में मतदान करवाए जा सकते हैं.
बता दें कि गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग में पांचों चुनावी राज्यों में कोविड संक्रमण और टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर इनपुट इकट्ठा किए गए थे. अब उस मीटिंग के बाद ही कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग ने सबकुछ तय कर लिया है और किसी भी वक्त चुनावी तारीखों का ऐलान संभव है.