मौसम का गरम मिजाज रहेगा जारी, अगले 15 दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं

1st Bihar Published by: Updated Tue, 02 Mar 2021 07:14:44 AM IST

मौसम का गरम मिजाज रहेगा जारी, अगले 15 दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं

- फ़ोटो

PATNA : फरवरी महीने में गर्मी खेलने के बाद राजधानी पटना समेत बिहार के लोगों ने मार्च महीने के पहले दिन उमस वाली गर्मी का एहसास किया। मौसम विभाग की मानें तो अगले एक पखवाड़े तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पटना समेत बिहार के ज्यादातर शहरों में अधिकतम पारा 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री के आसपास बने रहने के आसार हैं हालांकि फिलहाल न्यूनतम तापमान 17 से 20 डिग्री के आसपास है। जिसकी वजह से लोगों को ज्यादा गर्मी का एहसास हो रहा है। 



सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम 18.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गया शहर पटना से कम गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 32.6 और न्यूनतम 14.3 डिग्री दर्ज किया गया। भागलपुर 34 डिग्री और न्यूनतम 19.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि पूर्णिया का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री रहा। राजू में इस वक्त 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चल रही हैं ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोग दोपहर के वक्त धूल भरी आंधी से परेशान हैं। सूबे में शुष्क हवाओं का प्रवाह लगातार जारी है जिसकी वजह से नमी की मात्रा लगातार कम हो रही है। पटना में सोमवार की शाम आद्रता 38 प्रतिशत रही जबकि गया में 33 फ़ीसदी। 


मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले कुछ दिनों में आंधी तूफान की स्थिति आने पर अधिकतम तापमान से राहत मिल सकती है लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से एक दो डिग्री ऊपर ही रहेगा। फरवरी महीने में पटना का तापमान सामान्य से औसतन ज्यादा रहा।