एक ही फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए नीतीश-तेजस्वी : सियासी हलचल के बीच कयासों का बाजार गर्म

एक ही फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए नीतीश-तेजस्वी : सियासी हलचल के बीच कयासों का बाजार गर्म

PATNA : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पूरे देश में सियासी हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां बीजेपी सरकार बनाने की तैयारी कर रही है तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार के पलटी मारने की भी चर्चा जोरों पर है। तमाम तरह की सियासी सरगर्मियों के बीच नीतीश और तेजस्वी एक ही फ्लाइट से बुधवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। दोनों की विमान में एकसाथ वाली तस्वीर सामने आने के बाद एक बार फिर से कयासों का बाजार गर्म है।


दरअसल, चार सौ से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा करने वाली बीजेपी इस चुनाव में बहुमत का आंकड़ा तक हासिल नहीं कर सकी है। पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में बीजेपी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। सहयोगियों के बदौलत केंद्र में एक बार फिर एनडीए की वापसी हो रही है। हालांकि बिहार में बड़े भाई की भूमिका में चुनाव लड़ने वाली बीजेपी अब छोटे भाई के तौर पर उभरी है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने इस चुनाव में बीजेपी से अच्छा परफॉर्म किया है।


चुनाव के रुझान सामने आने के बाद से ही कयासों का बाजार भी गर्म हो गया है। एक बार फिर से नीतीश कुमार के पलटी मारकर इंडी गठबंधन के साथ जाने की चर्चा तेज है। दोनों ही गठबंधन को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की जरूरत है। ऐसे में हर किसी की नजर नीतीश कुमार पर है। हालांकि जेडीयू के बड़े नेताओं का कहना है कि वह एनडीए के साथ हैं और ऐसी किसी भी संभावना से उन्होंने इनकार किया है।


इसी बीच दिल्ली में आज दोनों खेमों की बड़ी बैठकें हो रही हैं और दिल्ली में सियासी हलचल बढ़ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ गठबंधन के तमाम नेता दिल्ली कूच कर गए हैं। लेकिन इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर एक बार फिर से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। नीतीश कुमार जिस फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए हैं, उसी फ्लाइट से तेजस्वी यादव भी दिल्ली रवाना हुए हैं। अगली सीट पर नीतीश कुमार बैठे हैं तो उनके ठीक पीछे वाली सीट पर तेजस्वी यादव बैठे नजर आ रहे हैं। 


इस तस्वीर के सामने आने के बाद बिहार से लेकर दिल्ली तक कयासों का बाजार गर्म हो चुका है। कहा जा रहा है कि कहीं फ्लाइट में ही नीतीश और तेजस्वी कोई बड़ा खेल न कर दें। हालांकि बीजेपी के लिए थोड़ी राहत जरूर है कि इसी फ्लाइट में नीतीश कुमार के साथ लोजपा (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान और उनकी पार्टी के तमाम नवनिर्वाचित सांसद भी मौजूद हैं। चिराग ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह और उनकी पार्टी बीजेपी के साथ है।