एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, 24 घंटे में 8 डिग्री चढ़ा पारा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 Mar 2020 09:03:07 AM IST

एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, 24 घंटे में 8 डिग्री चढ़ा पारा

- फ़ोटो

PATNA : दो दिन बारिश के बाद रविवार को एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया. 24 घंटे में मौसम का अधिकतम पारा 8 डिग्री ऊपर पहुंच गया. शनिवार की तुलना में रविवार को अधिकतम तापमान में 8 डिग्री की वृद्धी दर्ज की गई, वहीं न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावत दर्ज की गई. 

रविवार को हवा की रफ्तार में 5 किमी प्रति घंटे पूर्व-पश्चिम होने से दिन में हल्की गर्मी का एहसास हुआ. वहीं सोमवार की सुबह से ही तेज धूप निकली है. लोगों को अभी से ही गर्मी का एहसास होने लगा है. 

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर हिस्से में साइक्लोन सर्किल का क्षेत्र बना है. इसके साथ ही बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश में चलने वाली हवाओं में नमी बनी है. जिसके कारण बिहार के कई जिलों में धुंध के साथ धूप निकलने की संभावना है.