ब्रेकिंग न्यूज़

यह चुनाव मात्र सरकार बदलने का नहीं, धोखा देने वालों से बदला लेने का भी समय है: मुकेश सहनी जमुई में आचार संहिता उल्लंघन: जदयू प्रत्याशी सुमित सिंह के स्वागत में जुटे 50 लोगों पर केस दर्ज, दो नामजद श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध Bihar Election 2025: ‘बिहार में तीन-चौथाई सीटें जीतेगी NDA और बनाएगी सरकार’ राजनाथ सिंह का बड़ा दावा Bihar Election 2025: पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए किया रोड शो, आरजेडी कार्यकर्ताओं से भिड़ंत होने से बचा Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम

ED के घेरे में MLC सच्चिदानंद राय : चिट फंड कंपनियों से सांठ - गांठ का है आरोप, 15 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 Mar 2023 08:15:14 AM IST

ED के घेरे में MLC सच्चिदानंद राय : चिट फंड कंपनियों से सांठ - गांठ का है आरोप, 15 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधान परिषद के सदस्य  सच्चिदानंद राय ईडी के घेरे में आ गए हैं। ईडी द्वारा कोलकाता, सिलीगुड़ी, हावड़ा और आगरा में चिट फंड कंपनियों के ऑफिस खंगालने के बाद अब इसकी जांच बिहार के विधान पार्षद सच्चिदानंद राय तक पहुंच गई है। दरअसल, विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय क्षेत्र छपरा से पिछले साल निर्दलीय चुनाव जीतने वाले सच्चिदानंद राय के घर भी ईडी ने दस्तक दी है।


बताया जा रहा है कि, ईडी ने 794 करोड रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोलकाता, सिलीगुड़ी, हावड़ा और आगरा में चिट फंड कंपनियों के दफ्तर खंगाल है उसमें राय भी साझेदार बताए गए हैं। ईडी की टीम पिछले 3 दिनों में लगातार छापेमारी कर रही थी। इस टीम ने पिनकॉन ग्रुप और टाबर इन्फोटेक प्रालि नामक दो कंपनियों के करीब 15 ठिकानों की जांच की थी  ईडी कि यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई थी।


मालुम हो कि, सीबीआई और पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा इन दोनों चिट फंड कंपनियों पर निवेशकों के क्रमशः 156 करोड़ और 638 करोड़ रुपए की हेराफेरी के आरोप में पहले से दर्ज एफआइआर के आधार पर की है। इन कंपनियों ने ऊंची ब्याज दर और कम अवधि में पैसे दोगुने करने का प्रलोभन देकर निवेशकों से पैसे जुटाए थे। लेकिन जब पैसे वापस करने की बारी आयी तो मुकर गईं। 


इधर, ईडी ने जिनके ठिकानों पर रेड डाली उनमें पिनकॉन ग्रुप और टावर ग्रुप के निदेशक मनोरंजन राय, हरि सिंह और लाभार्थी सुभारती बनर्जी, संजय बसु, मीना डे और रमेंदु चट्टोपाध्याय शामिल हैं । इनके साथ ही दूसरे लाभार्थी ईडन इंफ्राप्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों इंद्रजीत डे और सच्चिदानंद राय के ठिकानों को भी ईडी ने सर्च किया। बिहार विधान परिषद के सदस्य सच्चिदानन्द राय की कंपनी रियल एस्टेट, ट्रांसपोर्ट और अन्य कारोबार से जुड़ी है।


आपको बताते चलें कि, इंडियन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड एंड आशीष ह्वील्स लिमिटेड भी लाभार्थी कंपनी है, जिनके ठिकानों पर ईडी ने रेड की है। ईडी के अनुसार छपेमारी के दौरान दस्तावेज, मोबाइल फोन और लैपटॉप जैसे डिजिटल सबूत और 1.27 करोड़ की नगदी जब्त की गयी है। सच्चिदानंद राय ने बिहार में बिहार स्टेट ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के साथ साझेदारी में इडेन की लग्जरी बस सेवा भी शुरू हुई थी।