दूसरों की जिंदगी के लिए दिनभर फिक्रमंद रहे रूपेश, मालूम नहीं था शाम को क्या होने वाला है

दूसरों की जिंदगी के लिए दिनभर फिक्रमंद रहे रूपेश, मालूम नहीं था शाम को क्या होने वाला है

 PATNA : इंडिगो के एयरपोर्ट मैनेजर रुपेश सिंह बेहद  मिलनसार थे. पटना एयरपोर्ट से आने जाने वाले नियमित यात्रियों के साथ रूपेश एक परिवार जैसा रिश्ता बना चुके थे. नेता से लेकर ब्यूरोक्रेट तक रुपेश सबके बीच लोकप्रिय थे. मंगलवार को दिनभर रूपेश पटना एयरपोर्ट पर बेहद एक्टिव रहे थे. दरअसल पुणे से जब कोरोना वैक्सीन को लेकर फ्लाइट पटना पहुंची तो एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत वहां पहुंचे थे. इस दौरान रूपेश उन दोनों के साथ मौजूद रहे.

कम वक्त में सब के लिए बने बेहद खास
बिहार का शायद ही कोई ऐसा हाईप्रोफाइल व्यक्ति हो जो रूपेश को नहीं पहचानता था. रूपेश बेहद कम वक्त में सब के लिए बेहद खास बन गए थे. एयरपोर्ट से डिपार्चर हो या फिर किसी की अराइवल रूपेश से नजर मिलना आम बात थी, लेकिन अपनी व्यस्तता के बीच रुपेश सबसे मेलजोल लगते थे. मंगलवार को कोरोना की वैक्सीन आनी थी इसलिए रुपेश समय से थोड़ा पहले ही एयरपोर्ट निकल गए थे. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत जब एयरपोर्ट पहुंचे तो रुपेश ने उनका स्वागत किया था. वह काफी देर तक इन दोनों के साथ मौजूद रहे. कोरोना की वैक्सीन कैसे सुरक्षित तरीके से पटना एयरपोर्ट पर उतारी जाए और उसे एनएमसीएच  भिजवाया जाए इस पूरी प्रक्रिया को लेकर रूपेश एक्टिव रहें. कोरोना से जिंदगी बचाने की मुहिम में रूपेश की सक्रियता मंगल पांडे और प्रत्यय अमृत भी शायद भुलाए नहीं भूलेंगे, लेकिन खुद रूपेश को नहीं पता था कि दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए जिस तरह वह एक्टिव हैं खुद उनकी जिंदगी शाम ढलते ही खत्म हो जाएंगी.

लोगों की जान बचाने को कोरोना टीका एनएमसीएच भेजने में दिनभर व्यस्त रहे रुपेश सिंह  शाम को घर लौटते वक्त इंडिगो के कर्मियों और अधिकारियों से मिले और कार से रोज की तरह घर के लिए निकल गए. लेकिन घर पहुंचते ही उनकी मौत खड़ी थी और अपार्टमेंट के गेट पर ही अपराधियों ने उनके सीने में 6 गोलियां दागकर उनकी हत्या कर दी. रुपेश की मौत से हर कोई स्तब्ध है. किसी को यकिन नहीं हो रहा कि इतना मिलनसार और दूसरे के लिए फिक्रमंद व्यक्ति की कोई हत्या कर सकता है.