ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी

डंपर की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत, मंडी जाने के दौरान हुआ हादसा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 13 Sep 2024 10:01:23 AM IST

डंपर की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत, मंडी जाने के दौरान हुआ हादसा

- फ़ोटो

BUXAR : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बक्सर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां डंपर की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। साइकिल से मंडी जाने के दौरान यह हादसा हुआ है। 


मिली जानकारी के अनुसार, बक्सर में चक्की ओपी थाना क्षेत्र के चक्की डुमरी मुख्य पथ पर शुक्रवार की अहले सुबह साइकिल सवार एक सब्जी विक्रेता की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान तारकेश्वर शर्मा के रूप में की गई है। इस घटना के बाद परिजनों का मातम का माहौल बना हुआ है। फिलहाल,घटना की सूचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। 


बताया जाता है कि, चक्की ओपी थाना क्षेत्र के चक्की डुमरी मुख्य पथ पर शुक्रवार की अहले सुबह साइकिल सवार एक सब्जी विक्रेता की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया।  घटनास्थल पर स्थानीय लोगों एवं ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह घटना चक्की डुमरी मुख्य पथ पर पचपेड़ा बरगद के समीप हुआ है। मृतक की पहचान बेयासी गांव के कृपा राय के डेरा निवासी तारकेश्वर शर्मा के रूप में की गई है। 


वहीं, स्थानीय ग्रामीणों की माने तो यह घटना चक्की-डुमरी मुख्य पथ पर पंचपेड़ा बरगद के समीप हुई है। मृतक साइकिल से सब्जी लाने नया भोजपुर सब्जी मंडी जा रहा था। यह घटना शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले चक्की-डुमरी मुख्य सड़क की स्थिति कई सालों से जर्जर होने के चलते इसपर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। 


उधर, घटना के संबंध में चक्की ओपी थाना प्रभारी संजय पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक की पहचान बेयासी गांव के कृपा राय के डेरा निवासी तारकेश्वर शर्मा के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच चल रही है।