BOKARO: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए आगामी 5 सितंबर को वोटिंग होने वाली है जबकि 8 सितंबर को चुनाव के नजीते घोषित होंगे। विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिले की पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। चुनाव में धन और बल का इस्तेमाल न हो इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसको लेकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है और होटलों में छापेमारी के साथ साथ जिले में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसी बीच चंद्रपुरा के दुग्धा ओपी क्षेत्र स्थित तरंगा चौक के पास स्टेटिक सर्विलांस टीम ने बोलेरो से 10 लाख रुपए बरामद किए हैं।
बोलेरो से इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है और बोलेरे सवार सख्स से पूछताछ कर रही है हालांकि पैसों के बारे में पुलिस को संतोषप्रद जवाब नहीं मिल सका है। पूछताछ के दौरान बोलेरो सवार हिमांशु मिश्रा ने बताया है कि निशितपुर से गोमो तक बाउंड्री वॉल का काम रेलवे ट्रैक के बगल में चल रहा है। उसी काम में लगे लेबर के पेमेंट के लिए रांची से दुमका रुपए लेकर जा रहा था।
बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार हिमांशु मिश्रा पैसों का पूरा ब्योरा नहीं दे सका है। ऐसे में रुपए का हिसाब देने के लिए दो दिनों की मोहलत दी गई है। दो दिनों की भीतर अगर बरामद 10 लाख रुपयों का हिसाब ठेकेदार की तरफ से नहीं दिया जाता है तो उसके खिलाफ सख्स एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि डुमरी उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है और चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कमर कस लिया है।