MUZAFFARPUR : इस वक़्त की ताजा खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां डकैतों का पीछा करने के दौरान डीएसपी घायल हो गए हैं। मुजफ्फरपुर पश्चिमी के डीएसपी कृष्ण मुरारी को यह सूचना मिली कि गायघाट थाना क्षेत्र के हसना गांव में भीषण डकैती पड़ी है। दर्जनभर से ज्यादा डकैतों ने फायरिंग करते हुए तीन घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया।
डकैती की सूचना मिलने के बाद मुजफ्फरपुर पश्चिमी के डीएसपी कृष्ण मुरारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस को देखकर डकैत वहां से निकल भागे और उनका पीछा करने के दौरान डीएसपी घायल हो गए। डीएसपी कृष्ण मुरारी के सिर में चोट आई है।
घायल डीएसपी का इलाज कराया गया है डॉ धीरेंद्र प्रसाद सिंह और डॉ गौरव कुमार की देखरेख में उनका इलाज कराया गया है। सिर में लगी चोट पर बैंडेज पट्टी के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।