दो बाइक की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर, परीक्षा देकर लौट रहे 4 छात्रों की मौत, एक गंभीर

दो बाइक की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर, परीक्षा देकर लौट रहे 4 छात्रों की मौत, एक गंभीर

RANCHI: इंटर की परीक्षा देकर लौट रहे चार छात्रो की सड़क हादसे में मौत हो गई. बता दें दो बाइक की सामने से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक में आग लग गई. घटना में तीन छात्रों की मौके पर मौत हो गयी. मिली जानकरी के अनुसार  सभी युवक परीक्षा दे कर अपने घर जा रहे थे. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.


घटना झारखंड के बड़कागांव-टंडवा मुख्य सड़क पर महटिकरा गांव के पास सोमवार शाम 5.45 बजे घटी. घायलों को इलाज के लिए बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घायलों की नाजुक स्तिथि को देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. इसके बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स ले जाने के दौरान एक छात्र की मौत हो गयी जबिक दूसरे की हालत नाजूक बनी हुई है.


कर्णपुरा कॉलेज से परीक्षा देकर दो छात्र 20 साल मोहम्मद समीर पिता मोहम्मद ताहिर और 22 साल मोहम्मद साहिल उर्फ नेपाली पिता मोहम्मद सलामत ग्राम नगड़ी थाना डाड़ीकला (बड़कागांव) बाइक JH02 BG- 8221 से महटिकरा की ओर जा रहे थे और आदर्श मध्य विद्यालय परीक्षा सेंटर से तीन लड़के 20 साल दिलीप कुमार पिता दिलेश्वर महतो, 18 साल के अनिल कुमार पिता सुखदेव महतो उर्फ सुकुल महतो एवं 22 साल नीतीश कुमार पिता सत्येंद्र महतो परीक्षा देकर महटिकरा से बड़कागांव की तरफ अपाचे बाइक JH 01 EW-9659 से लौट रहे थे. जहां बताया जा रहा है ये तीनों लड़के पहले घर गए फिर बड़कागांव चौक की तरफ आ रहे थे. इसी क्रम में दोनों बाइक की भीषण टक्कर हो गयी. वही बाइक की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि दोनों बाइक में आग लग गयी.