जमुई में पूर्व मुखिया पर तलवार से हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर पूर्वी चंपारण के 11 अंचलाधिकारियों का वेतन रोका गया, कार्य में लापरवाही का आरोप बेतिया में हथियार लहराते दो युवकों का VIDEO VIRAL, पुलिस ने एक को पकड़ा, पूछताछ जारी RLJP ने CM नीतीश से की मांग, 70वीं BPSC परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम की मांग पर विचार करें मुख्यमंत्री: श्रवण अग्रवाल BPSC द्वारा चयनित 36947 प्रधान शिक्षकों को किया जाएगा जिला आवंटन, शिक्षा विभाग ने 3 जिलों का मांगा विकल्प बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में 3 युवकों की मौत, तीनों की पहचान करने में जुटी पुलिस पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर 4 जनवरी को BPSC का री एग्जाम, जिला प्रशासन और आयोग ने तैयारी की पूरी BIHAR CRIME : भूमि विवाद में एक की मौत, संदिग्ध स्थिति में शव हुआ बरामद; परिजनों में मातम का माहौल CBSE School: बैकफूट पर आए DEO, प्राइवेट स्कूल में उर्दू पढ़ाने का आदेश लिया वापस बीवी से झगड़ा के बाद पति ने बाइक सहित कुएं में लगा दी छलांग, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, क्या है पूरा मामला जानिये?
31-Oct-2024 12:38 PM
Reported By:
BUXAR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी कि खबरें निकल कर सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बक्सर से सामने आ रहा है। जहां दिवाली की अहले सुबह हत्या से सनसनी फैल गई। बक्सर जिले में एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव में दीपावली की अहले सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक किशोर ने चाकुओं से गोदकर 70 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी। वृद्ध के दम निकलने तक किशोर अंधाधुंध चाकुओं से वार करता रहा। हत्या की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू भगत के नेतृत्व म़े पुलिस किशोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस के अनुसार नेनुआ गांव निवासी कमला साह गुरुवार की सुबह शौच के लिए खेतों की ओर जा रहे थे। किशोर वृद्ध के आने के इंतजार में घात लगाकर बैठा हुआ था। जैसे ही वृद्ध करीब पहुंचा।वैसे ही किशोर ने हमला बोल दिया। वृद्ध के शरीर पर लागातार वार करता गया। हमले से वृद्ध गिर पडा और उसकी मौके पर मौत हो गई।
इधर, गांव के लोग बताते है कि वृद्ध गांव में झाडफूंक का काम करता था। कुछ मार पहले किशोर के मां की मौत हो गई थी। किशोर को इस बात का संदेह था कि वृद्ध ने झाडफूंक कर उसके मां को मार डाला है।मां की मौत का जिम्मेवार मानते हुए बदला लेने को ठान लिया था। बताया गया कि प्रतिशोध म़े किशोर ने इस हत्या को अंजाम दिया है। वैसे पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा जा रहा है। अभी तक किशोर की गिरफ्तारी की खबर नहीं है।