दिनदहाड़े दुकान में घुसकर व्यवसायी से लूट, दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने की फायरिंग

दिनदहाड़े दुकान में घुसकर व्यवसायी से लूट, दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने की फायरिंग

SUPAUL: सुपौल में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। अपराधियों ने एक बार फिर त्रिवेणीगंज में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। दिनदहाड़े दुकान में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने सीमेंट कारोबारी से एक लाख रुपये लूट लिया और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। 


त्रिवेणीगंज में सीमेंट व्यवसायी कृष्णा अग्रवाल से अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख रुपये लूट लिया। दिनदहाड़े दुकान में घुसे बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र मुख्य बाज़ार के गर्ल्स हाई स्कूल रोड की है। कैश लूटने के बाद अपराधी दहशत फैलाने की मकसद से फायरिंग करते हुए फरार हो गये। 


घटना से इलाके के कारोबारियों में दहशत व्याप्त है। वही परिजन भी काफी डरे सहमे हैं। लूट की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।