दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित, खुद को घर में किया आइसोलेट

1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Jan 2022 09:10:58 AM IST

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित, खुद को घर में किया आइसोलेट

- फ़ोटो

DESK : देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजनेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. अब बड़ी खबर आ रही है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. केजरीवाल ने कल यानी सोमवार को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित किया था. उससे पहले रविवार को लखनऊ में भी उन्होंने एक रैली की थी. 


अब सीएम के संक्रमित होने हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमित होने की जानकारी अरविन्द केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सीएम ने लिखा, 'मैंने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. हल्के लक्षण हैं. घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण करवाएं.' 


दिल्ली में ओमिक्रॉन की डरा देने वाली रफ्तार भी सामने आई है. यहां कोरोना के जितने मरीज मिल रहे हैं उनमें से 81 में ओमिक्रॉन पाया जा रहा है. हालांकि, केजरीवाल ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.