दीक्षांत समारोह में बोले तेजस्वी..कहा-अच्छा डॉक्टर वो होता है तो ज्यादा से ज्यादा जिन्दगियां बचाए

दीक्षांत समारोह में बोले तेजस्वी..कहा-अच्छा डॉक्टर वो होता है तो ज्यादा से ज्यादा जिन्दगियां बचाए

KATIHAR: कटिहार में अल करीम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल हुए। इस मौके पर शिक्षा मंत्री और राजस्व मंत्री विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस आयोजन के लिए अल करीम यूनिवर्सिटी के ट्रस्टी राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम और यूनिवर्सिटी के तमाम लोगों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अच्छा डॉक्टर वो नहीं होता जो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाए, अच्छा डॉक्टर वो होता है तो ज्यादा से ज्यादा जिन्दगियां बचाए। डॉक्टर को लोग धरती का भगवान मानते हैं। लोग डॉक्टर पर पूरा विश्वास करते हैं। 


कटिहार में अल करीम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कटिहार मेडिकल कॉलेज के ब्लड सेंटर और अत्याधुनिक कैथ लैब का भी उद्घाटन किया। अल करीम यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह के मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अच्छा डॉक्टर वो नहीं होता जो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाए, अच्छा डॉक्टर वो होता है तो ज्यादा से ज्यादा जिन्दगियां बचाए। यही कारण है कि डॉक्टर को धरती का भगवान माना जाता है। 


तेजस्वी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आने के बाद जितने भी खाली पोस्ट थे वो सारे भरने का काम किया जा रहा है। बिहार में एक लाख 60 हजार नौकरी हम लोग देने जा रहे हैं। नीतीश जी के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं। दस लाख नौकरी देने का काम किया था उसे पूरा करने जा रहे है। नौकरियों के अवसर हर क्षेत्र में लोगों को मिलेगा। बिहार के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है। इससे बढ़िया बात क्या हो सकती है।