डीआईजी मनु महाराज के पंजे में 4 हथियार तस्कर, बड़ी मात्रा में कारतूस भी बरामद, नक्सलियों से बेचते थे हथियार

डीआईजी मनु महाराज के पंजे में 4 हथियार तस्कर, बड़ी मात्रा में कारतूस भी बरामद, नक्सलियों से बेचते थे हथियार

MUNGER : बिहार में इनदिनों अपराध बढ़ा हुआ है. पुलिस टीम लगातार नकेल कसने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मुंगेर डीआईजी मनु महाराज की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 4 हथियार तस्करों को बड़ी मात्रा में करतूस के साथ दबोचा है. पुलिस गिरफ्तार हथियार तस्करों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता की जानकारी देते हुए डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार नकेल कसी जा रही है. इसी कड़ी में जिले के कई नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाये जा रहे कांबिंग ऑपरेशन के दौरान 4 हथियार स्मगलर को दबोचा गया. पुलिस ने इनके पास से 32 कारतूस , एक 9mm का खोखा और अष्टधातु की एक मूर्ति बरामद की. 

डीआईजी ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर नक्सलियों के सहयोगी है. ये सभी नक्सलियों को हथियार मुहैया कराते थे. ये सभी गिरफ्तार अपराधी नक्सली के शीर्ष नेता अरविंद यादव को हथियार सप्लाई करते थे. गिरफ्तार तस्करों की पहचान दिवाकर साह, इंद्रदेव कोड़ा, मनोज कोरा और सुधीर यादव के रूप में की गई है. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है.