KATIHAR: कटिहार से राधिकापुर जा रही ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चलती ट्रेन धूं-धूं कर जलने लगी। घटना 07551 डीएमयू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन की है। गाड़ी के इंजन में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। समय रहते उन्होंने चेन पुलिंग कर दी और ट्रेन रुक गई।
ट्रेन रुकते ही यात्री नीचे उतरने लगे। वहीं, स्थानीय लोगों की भी मौके पर भीड़ जुटने लग गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। घटना उस वक्त घटी जब ट्रेन कचना रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पहुंची। यात्रियों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर चलती ट्रेन में आग कैसे लग गई।
बाद में पता चला कि ट्रेन में शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लग लग गई थी। बताया जाता है कि ट्रेन जब कचना स्टेशन के आउटर पर पहुंची तब इंजन में धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ। इसके बावजूद यात्रियों में जो दहशत फैला था, वो साफ़ तौर पर देखा जा सकता था। आग बुझ जाने के बाद भी वे ट्रेन में बैठने से डर रहे थे। बाद में उन्हें समझा-बुझाकर बैठाया गया और ट्रेन वहां से रवाना हुई।