धनबाद: 140 करोड़ के मानदेय घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन, सिंफर के पूर्व निदेशक का फ्लैट सील

धनबाद: 140 करोड़ के मानदेय घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन, सिंफर के पूर्व निदेशक का फ्लैट सील

DHANBAD: धनबाद में सीबीआई की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान में हुए 140 करोड़ के मानदेय घोटाले के मामले में CBI की टीम ने सिंफर के पूर्व निदेशक पीके सिंह के धनबाद स्थित फ्लैट को सील कर दिया है। सीबीआई की टीम ने चीफ साइंटिस्ट एके सिंह केआवास में भी रेड की है।


सिंफर के पूर्व निदेशक पीके सिंह और चीफ साइंटिस्ट एके सिंह पर आरोप है कि उन्होंने कोयले की थर्ड पार्टी सैंपलिंग में विभिन्न कोल कंपनियों और पावर कंपनियों से मिले पैसे को मनमाने तरीके से हड़प लिया था। इसके साथ ही साथ विभाग के अन्य कर्मियों के बीच भी पैसों की बंदरबांट हुई थी।


करीब 140 करोड़ के घोटाले में पूर्व निदेशक ने 15.34 करोड़ जबकि चीफ साइंटिस्ट ने 9.04 करोड़ रुपए हड़प लिए थे। इस मामले में CBI ने जांच पूरी कर बीते 26 जून को पीके सिंह और एके सिंह को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।