PATNA : भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार पुलिस की ओर से एक बड़ा निर्णय लिया गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय की ओर से आयोजित हो रही जनता दरबार को 31 मार्च तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
बिहार में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कई बड़े उपाए कर रही है. बिहार में स्कूल, कालेज, सिनेमा घर, पार्क, चिड़ियाघर और म्यूजियम को 31 मार्च तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. करोना वायरस को पैर नहीं पसारने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. बिहार पुलिस की ओर से कई बड़े फैले लिए गए हैं.
लॉ एंड आर्डर के एडीजी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस को 4 बजे आयोजित पुलिस महानिदेशक के जनता दरबार को इस महीने की आखिरी तारीख यानी कि 31 मार्च तक स्थगित किया जाता है. बता दें कि बिहार में कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी अलटरनेट कर दी गई है. सरकार ने कोरोना को संक्रमण को रोकने के लिए इसपर पहले ही निर्णय लिया है.