PATNA : बिहार में महिलाएं अब शराब बंदी कानून को घरेलू हिंसा के मामले में हथियार बना रही हैं. ऐसा ही एक मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना इलाके में देखने को मिला है जहां एक शराबी देवर को उसकी भाभी ने ही जेल भिजवा दिया.
घटना पाटलिपुत्र थाना इलाके के राम जानकी मंदिर के पास कोई जहां राजू कुमार नाम के एक शख्स ने नशे में सवार होकर घर के ही लोगों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया. शुरू में राजू की भाभी ने उसे ऐसा करने से रोका लेकिन जब वह नहीं माना तो आखिर क्या पाटलिपुत्र थाने को इसकी सूचना दे दी. शराब के नशे में धुत राजू को जैसे ही इसकी भनक लगी कि पुलिस पहुंच रही है वह मौके से खिसक गया लेकिन पुलिस ने उसे मैनपुरा इलाके से धर दबोचा.
शराबी देवर की भाभी बबीता देवी की मानें तो राजू अक्सर शराब के नशे में घर पहुंच कर गाली गलौज करता था. घर में मारपीट और लोगों के साथ बदतमीजी करना आम बात बन गई थी. लिहाजा अब बर्दाश्त की सीमा खत्म हो गई और उसने पुलिस को अपने शराबी देवर के बारे में सूचना दे दी अब राजू जेल की हवा खा रहा है और नीतीश कुमार की शराबबंदी कानून की वजह से भाभी और उसका परिवार राहत महसूस कर रहा.