देश के 9.4 करोड़ किसानों के खाते में आया 2-2 हजार रूपये, केंद्र सरकार ने नवरात्रि का दिया तोहफा

देश के 9.4 करोड़ किसानों के खाते में आया 2-2 हजार रूपये, केंद्र सरकार ने नवरात्रि का दिया तोहफा

DESK: देश के किसानों को नवरात्रि का तोहफा आज केंद्र सरकार ने दिया है। पीएम किसान की 18वीं किस्त की राशि शुक्रवार को जारी की गयी और आज किसानों के खाते में 2-2 हजार रूपये आ गये। देश के करीब 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये DBT के जरिए क्रेडिट किया गया है। दशहरा से पहले पीएम मोदी ने किसानों के खाते में पैसा भेजा है। बिहार के किसानों के लिए 1 हजार 552 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। 


बता दें कि देश के किसानों को आर्थिक मदद के लिए पीएम किसान योजना शुरू की गयी थी। जिसके तहत साल में 6000 रुपये किसानों के खाते में तीन किश्त में दिया जाता है। हर चार महीने पर 2000 रुपये किसानों के खाते में डाला जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के वाशिम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) की 18वीं किस्त का पैसा जारी किया और आज सबके खाते में दो-दो हजार रूपये पहुंच गये। दुर्गा पूजा से ठीक पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। बिहार के 76 लाख 18 हजार 784 किसानों के खाते में दो-दो हजार रूपये भेजी गई है।