देशभर में नीतीश का जलवा : बोले श्रवण कुमार- वह स्टील हैं, उन्हें हिलाया नहीं जा सकता

देशभर में नीतीश का जलवा : बोले श्रवण कुमार- वह स्टील हैं, उन्हें हिलाया नहीं जा सकता

PATNA : 2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू का प्रदर्शन बेहतर रहा। बिहार में 16 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले जेडीयू ने कुल 12 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि बीजेपी ने 17 सीटों अपने उम्मीदवार उतारे लेकिन 12 सीट पर ही जीत हासिल कर सकी। जेडीयू के इस परफोर्मेंस से पार्टी के नेता भी काफी उत्साहित हैं। 


शानदार सफलता के बाद अब वर्ष 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने की बात कह रहे हैं। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कहा कि वह स्टील के समान हैं। जहां खड़े होते हैं, वहां मजबूती से खड़े होते हैं। उनको हिलाया नहीं जा सकता है। देशभर में नीतीश कुमार का जलवा है। 


बता दें कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 12 सीट, जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने 12 सीट, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 5 सीट और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है। बीजेपी ने 17 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की जबकि नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने 16 सीट पर चुनाव लड़कर 12 सीट पर जीत दर्ज की। 


वही चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने 5 सीटों पर चुनाव लड़कर सभी पर जीत हासिल की। सबसे बेहतर प्रदर्शन चिराग पासवान और जीतनराम मांझी की पार्टी का रहा है। जीतनराम मांझी एक सीट पर लड़ रहे थे। गया सीट से वो खुद उतरे और भारी मतों से चुनाव जीत गये जबकि खुद चिराग पासवान भी चुनाव जीत गये हैं और उनकी पार्टी के 4 अन्य उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है। वही महागठबंधन के घटक दल आरजेडी ने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन जीत सिर्फ 4 सीटों पर ही मिली। वही कांग्रेस ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ा और सिर्फ 3 पर ही जीत हासिल की।