1st Bihar Published by: Updated Sun, 19 Apr 2020 07:21:06 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : कोरोना का कहर पूरे देश में जारी है. जानलेवा कोरोना ने सबसे नन्ही जान को भी नहीं बख्शा. देश के सबसे छोटे कोरोना संक्रमित डेढ़ माह के मासूम की मौत हो गई. दिल्ली के कलावती सरन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती डेढ़ माह के कोरोना संक्रमित ने शनिवार को दम तोड़ दिया. एक दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
बच्चे का पिता भी कोरोना संक्रमित हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में ही भर्ती 10 माह का एक और कोरोना संक्रमित हो गया है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले अस्पताल के पीडियाट्रिक आईसीयू में काम करने वाले एक डॉक्टर कोरोना की जद में आए थे. इसके बाद दो नर्स में भी इसकी पुष्टि हुई थी.
वहीं मुंबई के पालघर जिले के वसई-विरार में महज आठ दिन के नवजात शिशु के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं नवजात की मां कोरोना निगेटिव पाई गई है.