देश में 1000 के करीब पहुंचा ओमिक्रोन का मामला, कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ी

देश में 1000 के करीब पहुंचा ओमिक्रोन का मामला, कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ी

DESK : देश में ओमिक्रोन के खतरे के बीच कोरोना वायरस के रोजाना आने वाले मामलों में भी तेजी दिखाई दे रही है. बीते 24 घंटे में देशभर में 13,154 नए कोरोना के  मामले दर्ज किए गए हैं. कल देश में 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आये थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में 268 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. 


कोरोना के नए मामले बढ़ने से सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ी हैं. फिलहाल, देश में 82,402 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. इस समय कोरोना का रिकवरी रेट 98.38% है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 7,486 मरीज संक्रमण मुक्त यानी ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,42,58,778 लोग संक्रमण से उभरने में कामयाब हो चुके हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.10 प्रतिशत है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.76 प्रतिशत है. 


इस बीच, ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ने से चिंता और बढ़ गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़कर 961 पहुंच गए हैं. यह मामले 22 राज्यों से रिपोर्ट हुए हैं. ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में 263 और मुंबई में 252 हैं. दिल्ली में 57 तो महाराष्ट्र में 99 ओमिक्रोन के केस मिले हैं.


ओमिक्रोन के बढ़ते मामले को लेकर WHO ने चिंता जताई है. यूएन हेल्थ एजेंसी ने कहा कि नए वैरिएंट का रिस्क काफी ज्यादा है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए WHO ने बुधवार को एक बयान में कहा की कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का  खतरा अभी भी बहुत ज्यादा है.  WHO की यह प्रतिक्रिया पिछले सप्ताह वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के 11 प्रतिशत मामले बढ़ने के बाद आई है. 


WHO ने कहा कि आकड़े बताते है कि डेल्टा वैरिएंट के तुलना में ओमिक्रोन ज्यादा तेज़ी से विकसित हुआ है. ब्रिटन और अमेरिका जैसे देशो में भी ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है. इन देशों में अब ओमिक्रॉन ज्यादा प्रभावशाली वैरिएंट बन गया है. इम्यून से बच निकलने की क्षमता और ज्यादा संक्रामक होने का कॉम्बिनेशन ओमिक्रोन की तेजी का कारण होने की सम्भावना है. 


ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और डेनमार्क से जुटाए गए शुरुआती डेटा से पता चला है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रोन इंफेक्शन से हॉस्पिटल में भर्ती होने का जोखिम कम है. हालाकिं इस नए वैरिएंट को समझने के लिए अभी और डाटा की जरूरत है. साथ ही ये कहना भी मुश्किल है की कोरोना से पहले संक्रमित हो चुके और वैक्सीन ले चुके लोगों के लिए नया वैरिएंट कितना गंभीर होगा. WHO ने कहा की फिलहाल ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले फ्रांस, इटली, ब्रिटेन और अमेरिका में मिले है.