DESK : कोरोना काल में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों ने इस महीने कुल 458 सरकारी नौकरियों के लिए रिक्तियां निकाली है. इन सभी भर्तियों को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लिया जाएगा. इस वैकेंसी में सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिकल, कंप्यूटर और अन्य इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं.
ओडिशा लोक सेवा आयोग –
ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने 210 असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, opsc.gov.in पर जाकर 25 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन कर सकते हैं.
👉 नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन लिंक यहां देखें
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) –
रक्षा मंत्रालय के अधीन नवरत्न कंपीनयों में से एक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के कुल 145 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं. इन पदों के लिए आवेदन 27 सितंबर 2020 तक आवेदन किये जा सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट, bel-india.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
👉 नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन लिंक यहा देखें
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) -
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन ने ट्रेनी इंजीनियर (सिविल और मेकेनिकल) के कुल 51 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार 28 सितंबर 2020 तक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, nhpcindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
👉 नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन लिंक यहां देखें
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड –
भारत सरकार की ही एक अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL ) ने प्रोडक्शन, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल और फायर सेफ्टी विभागमों इंजीनियर के कुल 22 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार 25 सितंबर 2020 तक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, nhpcindia.com पर उपलब्ध कराये अप्लीकेशऩ फॉर्म के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
👉 नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन फार्म यहां देखें
समीर भर्ती 2020 –
भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन प्रायोगिक सूक्ष्मतरंग इलेक्ट्रॉनिक अभियांत्रिकी तथा अनुसंधान संस्था (समीर) ने इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्यूनिकेशंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं माइक्रोवेव्स मंस बीई या बीटेक या एमई या एमटेक डिग्री उत्तीर्ण युवाओं के लिए कुल 30 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल पोर्टल, sameer.gov.in पर 16 सितंबर 2020 तक किये जा सकते हैं.
👉 नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन लिंक यहां देखें.