जुमलेबाज हैं देश के गृह मंत्री, ललन सिंह बोले- 2024 में भारत को बीजेपी मुक्त करके रहेंगे

1st Bihar Published by: Updated Sat, 24 Sep 2022 02:33:23 PM IST

जुमलेबाज हैं देश के गृह मंत्री, ललन सिंह बोले- 2024 में भारत को बीजेपी मुक्त करके रहेंगे

- फ़ोटो

PATNA : दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया में जन भावना रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर जमकर हमला बोला था। अमित शाह ने कहा था कि नीतीश कुमार बीजेपी की पीठ में छुरा घोंपकर लालू की गोद में जा बैठे हैं। अमित शाह की रैली के बाद जेडीयू और आरजेडी के तमाम नेता अमित शाह पर हमलावर हो गए हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि जिस देश का गृह मंत्री जुमलेबाज हो उसका भगवान ही मालिक है।


ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पूर्णिया एयरपोर्ट बन गया है लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि अभी तक पूर्णिया एयरपोर्ट की नीव भी नहीं रखी गई है। अमित शाह लोगों से तालियां बटोरना चाहते थे, जनता से बार-बार तालियों की मांग कर रहे थे लेकिन पूर्णिया की जनता अच्छी तरह से जानती है कि हवाई अड्डा की नीव भी नहीं पड़ी है।


उन्होंने कहा कि अमित शाह को बिहार के लोगों को बता देना चाहिए कि पूर्णिया का एयरपोर्ट कब बना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के लोगों को ठगना बंद करें। ललन सिंह ने कहा कि जिस देश का गृह मंत्री जुमलेबाज हो उस देश के भविष्य का क्या होगा। जनता के पास अब सिर्फ एक ही विकल्प है भाजपा मुक्त भारत और 2024 में देश बीजेपी मुक्त होकर रहेगा।