देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे यू यू ललित, CJI रमणा ने केंद्र सरकार को भेजी नाम की सिफारिश

1st Bihar Published by: Updated Thu, 04 Aug 2022 11:47:42 AM IST

देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे यू यू ललित, CJI रमणा ने केंद्र सरकार को भेजी नाम की सिफारिश

- फ़ोटो

DESK : भारत के अगले चीफ जस्टिस यू यू ललित हो सकते हैं. मौजूदा CJI एन वी रमणा ने जस्टिस ललित के नाम की सिफारिश भेजी है. यदि भारत सरकार CJI रमणा की सिफारिश को स्वीकार कर लेती है तो यू यू ललित देश के 49वें चीफ जस्टिस बन जाएंगे. इसी महीने 26 अगस्त को CJI रमणा सेनानिवृत्त हो रहे हैं.


सुप्रीम कोर्ट में चार महीने में 3 चीफ जस्टिस की नियुक्ति की जाएगी. इसी वर्ष जुलाई से नवंबर के बीच CJI एन वी रमणा के अलवा जस्टिस उदय उमेश ललित इर जस्टिस धनंजय यशवंत चन्द्रचूड़ भी मुख्य न्यायाधीश के पद पर काबिज होंगे. वहीं, साल 2027 में सितंबर से अक्टूबर के दरम्यान दो महीनों में तीन चीफ जस्टिस आएंगे और जाएंगे.


बता दें कि जस्टिस यूयू ललित मुसलमानों में ‘तीन तलाक’ की प्रथा को अवैध ठहराने समेत कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं. वह ऐसे दूसरे प्रधान न्यायाधीश होंगे, जिन्हें बार से सीधे शीर्ष अदालत की पीठ में पदोन्नत किया गया. उनसे पहले जस्टिस एस. एम. सीकरी मार्च 1964 में शीर्ष अदालत की पीठ में सीधे पदोन्नत होने वाले पहले वकील थे.