PATNA: बिहार में जदयू और भाजपा के बीच चल रहे शह-मात के खेल से फजीहत के बाद आज सुशील मोदी ने सफाई दी है. आज सुशील मोदी ने एलान किया कि 2020 के चुनाव में नीतीश कुमार ही NDA का चेहरा होंगे. यानि नीतीश ही NDA की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे. ये अलग बात है कि सुशील मोदी की राय से उनकी पार्टी का नेतृत्व कितना सहमत है इसकी खबर किसी को नहीं है.
विधानसभा में सुशील मोदी का एलान
दरअसल, लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही बिहार में जदयू और भाजपा के बीच गठबंधन के भविष्य पर अटकलों का बाजार गर्म है. दोनों पार्टियों के नेताओं की आपसी बयानबाजी ने इसे हवा दिया. सरकार से लेकर सड़क तक कलह साफ दिखने लगा. ऐसे में आज सुशील मोदी ने सफाई दी. बिहार विधानसभा में चर्चा के दौरान सुशील मोदी ने ये मुद्दा छेड़ा. उन्होंने कहा कि जदयू-भाजपा गठबंधन को लेकर अटकलें लगाने वाले गलत साबित होंगे. दोनों पार्टियों का गठबंधन अटूट है और 2020 के चुनाव में नीतीश कुमार ही NDA का चेहरा होंगे.
मोदी ने राजद को बताया डूबती नाव
सुशील मोदी ने कहा कि राजद-कांग्रेस डूबती नाव है. लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों का हाल लोग देख चुके हैं. ये ऐसी नाव है जिसमें छेद ही छेद है. ऐसी नाव पर कौन सवार होना चाहेगा. शायद सुशील मोदी नीतीश कुमार को समझा रहे थे कि डूबता नाव पर सवार होने की भूल न करें.
क्या सुशील मोदी की राय से सहमत है बीजेपी नेतृत्व
चर्चा यही है कि सुशील मोदी बीजेपी में इन दिनों अलग थलग पड़े हैं. केंद्रीय नेतृत्व उन्हें ज्यादा तवज्जों नहीं दे रहा है. केंद्रीय मंत्रिमंडल हो या पार्टी का संगठन सारे जगहों पर सुशील मोदी के धुर विरोधियों को रही जगह मिली है. ऐसे में सुशील मोदी के एलान से बीजेपी का नेतृत्व कहां तक सहमत है ये कहना मुश्किल है.