10 जुलाई तक युनिवर्सिटी कर्मचारियों के वेतन का हो भुगतान, डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 04 Jul 2019 09:54:45 PM IST

10 जुलाई तक युनिवर्सिटी कर्मचारियों के वेतन का हो भुगतान, डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

- फ़ोटो

PATNA: डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने शिक्षा विभाग और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.  इस बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से 10 जुलाई तक युनिवर्सिटी कर्मचारियों के वेतन भुगतान के निर्देश दिए. वेतन और पेंशन का जल्द हो भुगतान बता दें कि वित्त विभाग की तरफ विश्वविद्यालय कर्मचारियों के लिए मार्च महीने से लेकर मई महीने तक के वेतन और पेंशन के लिए कुल 453.878 करोड़ रुपए निर्गत किए जा चुके हैं. इस बैठक में शिक्षा विभाग की तरफ से प्रधान सचिव आर के महाजन और वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ मौजूद थे. विश्वविद्यालय जल्द सौंपे एस्टीमेट बैठक के बाद सुशील मोदी ने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों को यह भी निर्देश दिया गया है कि 7 वें वेतन आयोग की अनुशंसा के आधार पर वेतन और पेंशन मद की राशि का आंकलन कर स्टीमेट विभाग को जल्द उपलब्ध कराएं जिससे उसके अनुरूप राशि जारी कर सभी शिक्षकों व कर्मियों को 7 वें वेतनमान का लाभ दिया जा सके.