‘NDA पूरी तरह से एकजुट है, साथ मिलकर सरकार बनाएंगे’ दिल्ली रवाना होने से पहले बोले चिराग पासवान

‘NDA पूरी तरह से एकजुट है, साथ मिलकर सरकार बनाएंगे’ दिल्ली रवाना होने से पहले बोले चिराग पासवान

PATNA: लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी के सभी पांच उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर अपना सौ फीसद एनडीए गठबंधन को दिया है। तरह तरह के कयासों के बीच चिराग ने स्पष्ट किया है कि बिहार की जनता ने एनडीए को अपना जनादेश दिया है ऐसे में जिस तरह से साथ मिलकर चुनाव लड़े हैं उसी तरह से साथ मिलकर सरकार भी बनाएगे।


दिल्ली रवाना होने से पहले चिराग पासवान ने कहा है कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है इसमें कहीं कोई शक नहीं है। हमलोगों के लिए उत्साह की बात है कि एक नए नाम के साथ पार्टी के नए सिबंल को कम समय तक घर घर पहुंचाना बड़ी बात थी लेकिन लोगों ने बहुत कम समय में मुझे और मेरी पार्टी के तमाम सांसदों को अपना भरपूर प्या दिया है। 


उन्होंने कहा कि यह एनडीए को मिला जनादेश है। साथ मिलकर चुनाव लड़े और साथ मिलकर ही सरकार बनाने जा रहे हैं। इंडी गठबंधन से ऑफर मिलने के सवाल पर चिराग ने कहा कि इंडी गठबंधन उनसे क्यों संपर्क करेगा। तेजस्वी यादव के यह कहने पर कि मोदी फैक्टर खत्म हो चुका है, इसपर चिराग ने कहा कि चार सीट जीतकर तेजस्वी को इतना घमंड किस बात का हो गया है। 


चिराग ने कहा कि तेजस्वी ने तो मुझे हाजीपुर से चुनाव हारने की बधाई भी दी थी और कहा था कि चिराग पासवान खाता नहीं खोल पाएंगे और भी न जाने क्या क्या कहा था लेकिन नतीजे क्या आए? तेजस्वी यादव किसी चीज की जानकारी नहीं रखते हैं। उनको जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं होती है। बड़े-बड़े बयान देकर वह देश और प्रदेश की राजनीति के सिद्ध नहीं कर सकते हैं।