NEW DELHI: दिल्ली में एनआरसी लागू करने को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और वहां के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आमने सामने हो गए हैं.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में भी एनआरसी लागू करने की मांग की थी. इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुआ तो मनोज तिवारी को सबसे पहले दिल्ली से बाहर भेजा जाएगा.
इसके बाद मनोज ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या दिल्ली के बाहर के लोगों को केजरीवाल देश का नागरिक नहीं मानते हैं. केजरीवाल को पता होना चाहिए कि देश के किसी भी राज्य में देश के नागरिक रह सकते हैं. उनपर एनआरसी लागू नहीं होता है. बता दें कि भाजपा के कई नेता असम में एनआरसी लागू होने के बाद बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में एनआरसी लागू करने की मांग केंद्र सरकार से कर चुके हैं.