डॉक्टर ने की सुसाइड, विधायक पर उकसाने का केस दर्ज

1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Apr 2020 04:56:46 PM IST

डॉक्टर ने की सुसाइड, विधायक पर उकसाने का केस दर्ज

- फ़ोटो

DELHI:  एक डॉक्टर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप दिल्ली के आप विधायक पर लगा है. विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना सराय थाना क्षेत्र दुर्गा विहार की है.  

विधायक पर जबरन वसूली का आरोप

देवली से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल पर डॉक्टर को सुसाइड करने के लिए उकसाने और परेशान करने का आरोप लगा है. विधायक पर आरोप है कि वह डॉक्टर को परेशान कर रहा था. डॉक्टर के परिजनों ने ऑडियो रिकॉर्ड भी पुलिस को सौंपा है. जिसमें बताया जा रहा है कि यह विधायक को धमकी देने वाला है. 

बेटे ने दर्ज कराया केस

डॉ. राजेंद्र सिंह के बेटे हेमंत ने ने बताया कि उसके पिता क्लिनिक चलाते थे. इसके अलावे वह पानी की सप्लाई के काम में भी लगे हुए थे. लेकिन इस काम में विधायक और उनके लोग परेशान करते थे. जिसके कारण पिता परेशान रहते थे. जिसके कारण ही उन्होंने सुसाइड कर ली. पुलिस ने शव को पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है. वही. विधायक ने कहा कि उनकी मौत से काफी वह दुखी है, लेकिन आरोप गलत है. वह कई लोगों से कर्ज लिए हुए थे उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.