DESK: 7 जुलाई को दिल्ली के जंतर मंतर पर हिन्दुस्तान आवामी मोर्चा (हम) की ओर से धरना दिया जाएगा. जिसमें पार्टी अध्यक्ष जीतनराम मांझी शिरकत करेंगे. इस बात की जानकारी पार्टी प्रवक्ता डॉक्टर दानिश रिजवान ने दी है.
पर्व सीएम जीतनराम मांझी ने चमकी बुखार से बच्चों की मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की है. उन्होने सरकार पर जनता के हितों की रक्षा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा की राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. अगर समय रहते अस्पतालों की व्यवस्था और डॉक्टरों की कमी को दूर कर लिया जाता तो इतने बच्चो की मौत नहीं होती.