PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी और कांग्रेस में सीटों को लेकर तालमेल अब तक नहीं बैठ पाया है. कांग्रेस कम से कम 70 सीटों पर लड़ना चाहती है, लेकिन आरजेडी 55 सीटों से अधिक देने को तैयार नहीं है. अब इसपर मोलजोल करने को लेकर आरजेडी तैयार नहीं है. इस बीच दिल्ली में कांग्रेस की आज बैठक होने वाली है.
दिल्ली में बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान ने एक अति महत्वपूर्ण होने वाली है. बैठक में भाग लेने के लिए बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई सीनियर नेता दिल्ली रवाना हो गए हैं. इस बैठक में ही अंतिम फैसला लिया जाएगा की 70 सीट नहीं मिलने पर पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या हर बार की तरह आरजेडी के रहमोकरम पर चुनाव लड़ेगी.
जल्द होगा उम्मीदवारों का एलान
बिहार चुनाव में बनी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद इसका एलान करने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि बिहार में आरजेडी के रवैये से महागठबंधन टूटता जा रहा है. महागठबंधन से सबसे पहले जीतन राम मांझी और उसके बाद उपेंद्र कुशवाहा अलग हो चुके हैं. अब देखना है कि कांग्रेस का फैसला क्या होता है.