दिल्ली में बैठक से पहले बिहार में बढ़ी हलचल : CM हाउस में शुरू हुई बैठक : एक ही फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे नीतीश-तेजस्वी

दिल्ली में बैठक से पहले बिहार में बढ़ी हलचल : CM हाउस में शुरू हुई बैठक : एक ही फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे नीतीश-तेजस्वी

PATNA : लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। यह हलचल उस समय तेज हुआ है जब आज शाम एनडीए की दिल्ली में बैठक होनी है और दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन की भी बैठक है। इस बैठक के लिए सीएम नीतीश और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को दिल्ली जाना है। ऐसे में सीएम नीतीश दिल्ली जाने से पहले सीएम आवास पर बैठक कर रहे हैं।


जानकारी के अनुसार, पटना में सीएम हाउस में नीतीश मीटिंग कर रहे हैं। इस बैठक में ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत तमाम नेता मौजूद हैं। इसके साथ ही चिराग पासवान समेत लोजपा (रामविलास ) के नेता भी सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं। इसके बाद वो दिल्ली रवाना हो गए हैं।


वहीं, बुधवार की सुबह सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव दिल्ली जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने को लेकर दिल्ली जा रहे हैं। सुबह 10:30 बजे की फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे। वहीं, इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली जा रहे हैं। वह भी 10:30 बजे दिल्ली के लिए उड़ेंगे।