PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली में हैं। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार इन दोनों नेताओं के बीच दोपहर 12 से 1 बजे के बीच मुलाकात हो सकती है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इस मुलाकात के पीछे की वजह क्या है? आखिर चुनाव के तुरंत बाद नीतीश कुमार क्यों दिल्ली चले गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले इन दोनों नेताओं की हो रही मुलाकात को लेकर ऐसी खबर है कि चार जून को आने वाले परिणाम को लेकर दोनों के बीच चर्चा हो सकती है। बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 17 तो वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ी है। ऐसे में इन सीटों के रिजल्ट को लेकर उनके बीच बातचीत हो सकती है।
वहीं, एग्जिट पोल आने के अगले ही दिन मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा के संबंध में जदयू नेताओं ने कहा कि यह पूर्व से तय कार्यक्रम के तहत है। संभावना है कि इस दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार जदयू कोटे के मंत्री पद पर भी भाजपा के साथ वार्ता कर सकते हैं। इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से यह सवाल किया कि एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बन रही है। इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है? मुख्यमंत्री ने सिर्फ इतना कहा कि- बनेगी जरूर बनेगी।
आपको बताते चलें कि एग्जिट पोल में बिहार में एनडीए को 30-35 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। सर्वे में जदयू को कुछ सीटों के नुकसान का भी अनुमान है, लेकिन उसके बावजूद उसका प्रदर्शन शानदार रहने का अनुमान है। वहीं, महागठबंधन को एक बार फिर बड़ी हार झेलनी पड़ सकती है। महागठबंधन को इस बार 10-5 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है।