DESK: दिल्ली की तरह ही अब एक और राज्य में लोगों को 100 यूनिट बिजली फ्री मिलने वाली है। खुद मुख्यमंत्री ने इसका एलान किया है। सोमवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में मुफ्त बिजली का एलान कर दिया है। उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जुलाई महीने से ओडिशा में किसी को बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा।
दरअसल, ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा के नतीजे 4 जून को आएंगे। बीजेडी ने अपने घोषणा पत्र में ऐलान किया है कि राज्य में फिर से उसकी सरकार बनती है तो लोगों को 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके साथ ही युवाओं के लिए एक लाख करोड़ का बजट जारी करने का वादा भी किया है।
बीजेडी ने दावा किया है कि उपभोक्ताओं को 100 से 150 यूनिट तक की बिजली की खपत पर छूट भी दी जाएगी। पार्टी के मुताबिक ओडिशा में 75 प्रतिशत घरों में 100 यूनिट से भी कम बिजली खपत हो रही है। अगर फिर से ओडिशा में बीजेडी की सरकार बनती है तो बड़ी आबादी को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह एलान किया।