PATNA: 5 जून को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां इंडिगो की फ्लाइट में वो बैठे हुए थे तभी उनकी नजर सारण सीट से जीते बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी पर गयी जो इस विमान के कैप्टन हैं। इंडिगो की इस विमान को रूडी ही उड़ा रहे थे।
ललन सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि रूडी जी थोड़ा टाइम से पहले लैंड करवा दीजिए..तब ललन सिंह से रूडी ने कहा कि राजनीति में टैक ऑफ अच्छा रहा, अब इस फ्लाइट को टेक ऑफ कराया जाए। बता दें कि सांसद राजीव प्रताप रूडी को कमर्शियल पायलट का लाइसेंस मिला हुआ है। 2007 में फ्लोरिडा में विमान को उड़ाने की उन्होंने ट्रेनिंग ली जिसके बाद से वो लगातार विमान उड़ाते रहे हैं। आज भी विमान की कमान उनके हाथ में थी। विमान उड़ाने का लंबा एक्सपीरियंस रूडी को है। वो सुखोई विमान भी उड़ा चुके है।
लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आउट होने के बाद जब उन्हें जीत हासिल हुई तब वो पूरे रिलेक्स मूड में आज नजर आए। रिजल्ट पक्ष में आने के बाद वो पटना से दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट को उड़ाने के लिए निकल गये। फ्लाइट में ललन सिंह बैठे हुए थे। रूडी ने उनसे मुलाकात की। वही ललन सिंह ने रूडी को जीत की बधाई दी तब रूडी ने भी ललन सिंह को जीत की शुभकामनाएं दी। दोनों नेता एक दूसरे से हाथ मिलाकर जीत की बधाई एवं शुभकामना देते दिखे।