1st Bihar Published by: Updated Tue, 02 Jun 2020 02:51:42 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : दिल्ली हिंसा मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी गई है. जिसमें दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और पार्षद ताहिर हुसैन को मास्टरमाइंड बताया है.इसके साथ ही दायर की गई चार्जशीट में ताहिर हुसैन समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
दिल्ली पुलिस ने एक हजार पन्नों की चार्जशीत दायर की है, जिसमें पार्षद ताहिर हुसैन के साथ ही साथ उनके भाई शाह आलम को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस की तरफ से दायर की गई चार्जशीट में पुलिस ने कहा है कि हिंसा के वक्त आरोपी ताहिर हुसैन अपनी छत पर था. वहीं पुलिस के मुताबिक, हिंसा कराने के लिए ताहिर ने एक करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए थे.
दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा कि हिंसा से पहले आरोपी ताहिर हुसैन ने नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरकिता रजिस्टर के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल लोगों से बातचीत की थी. दिल्ली हिंसा की पूरी तैयारी पहले से की गई थी.