दिल्ली दरबार में टिके हैं तेजस्वी, सदन में 2 दिन की हाजिरी लगा विपक्ष के नेता का कोरम किया पूरा

दिल्ली दरबार में टिके हैं तेजस्वी, सदन में 2 दिन की हाजिरी लगा विपक्ष के नेता का कोरम किया पूरा

PATNA : बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र शुक्रवार (26 जुलाई) को खत्म हो जाएगा. पूरे सत्र के दौरान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने महज 2 दिन की हाजिरी बनाकर सदन में आने का कोरम पूरा कर लिया. https://youtu.be/6RVThUKKFss इतने लंबे सत्र में महज 2 दिन की हाजिरी लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद से ही तेजस्वी यादव बिहार की सियासत से दूरी बनाने में लगे हैं. महीनों गायब रहने के बाद यकायक तेजस्वी प्रकट होते हैं. सदन में विपक्ष का नेता होने की औपचारिकता पूरा करने के लिए वो 2 दिन सदन में जाते हैं. लेकिन न तो किसी बहस में हिस्सा लेते हैं और न ही कोई सवाल पूछने का जहमत उठाते हैं. दिल्ली दरबार में टिके हैं तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव लगातार दिल्ली में टिके हुए हैं. IRCTC होटल आवंटन घोटाले मामले में तेजस्वी जब से पेशी के लिए गए हैं वहीं के होकर रह गए हैं. बताया जाता है कि तेजस्वी यादव कानूनी लफड़ों में फंसे हैं और उनको ही समेटने में लगे हुए हैं. तेजस्वी की गैर मौजूदगी में विधायकों में भी दिखी सुस्ती विधान सभा के इतने महत्वपूर्ण सत्र के दौरान तेजस्वी दिल्ली में बैठे रहे. सदन में तेजस्वी की गैरमौजूदगी का असर भी साफ देखा गया. नेता की कमी की वजह से विधायकों में वो जोश भी देखने को नहीं मिला. सदन में विपक्षी खेमा बस खानापूर्ति के लिए विरोध करता दिखा.