PATNA : यूं तो हम सभी दिसंबर की सर्दी की चर्चा करते हैं लेकिन बिहार में नवंबर महीने के अंदर पड़ रही ठंड ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. नवंबर की सर्दी ने पहले पटना के अंदर 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और अब गया में 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला है. गया में मंगलवार को तापमान लुढ़क कर 6.5 डिग्री जा पहुंचा जो 50 साल में सबसे कम है.
इसके पहले साल 1970 में गया का न्यूनतम तापमान 29 नवंबर को 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 50 साल के बाद गया में नवंबर महीने के अंदर यह रिकॉर्ड टूट गया. पटना में मंगलवार को पारा 10 डिग्री सेल्सियस रहा जो सोमवार के मुकाबले थोड़ा अधिक था. न्यूनतम तापमान में पटना के अंदर 0.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई लेकिन इसके बावजूद पटना में भी नवंबर महीने के अंदर सर्दी हाड़ कंपा रही है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिन के तापमान में धूप निकलने की वजह से थोड़ी वृद्धि रहेगी लेकिन रात का पारा अभी और गिरेगा. बिहार के ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. आसमान में बादल छा चुके हैं लिहाजा ठंड भी बढ़ रही है. हालांकि उत्तरी पूर्वी हवाओं के कारण अगले 1 से 2 दिनों में आसमान में एक बार फिर से आंशिक बादल छाएंगे और रात के तापमान में थोड़ा इजाफा हो सकता है. धीरे -धीरे सुबह के वक्त धुंध रहने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.