बिहार : थाने से चंद कदम की दूरी पर हो गई बड़ी वारदात, अपराधियों ने दवा दुकानदार को गाली मारी, लूट कर हुए फरार

बिहार : थाने से चंद कदम की दूरी पर हो गई बड़ी वारदात, अपराधियों ने दवा दुकानदार को गाली मारी, लूट कर हुए फरार

DARBHANGA : जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। चोरी-डकैती से लेकर लूट और हत्या की तक की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार की देर रात करीब 12 बजे नगर थाना से चंद कदम की दूरी पर किलाघाट में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक दवा दुकानदार बबलू जायसवाल को गोली मार दी। 


अपराधियों ने नकद रखा उनका बैग छीन लिया और तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। छीनाझपटी के क्रम में हुई फायरिंग में गोली उनकी जांघ में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठे हुए और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। 


घायल दवा दुकानदार बबलू जायसवाल ने बताया कि देर रात वे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार अपराधी आए और उनके हाथ से बैग छीनकर भागने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो उनकी जांघ में गोली मारकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बैग में दुकान के कुछ पैसे और कुछ दवाइयां थीं। 


एक प्रत्यक्षदर्शी मो. हसन ने बताया कि वे सोये हुए थे तो बाहर पटाखे जैसी आवाज हुई। उसके बाद लोगों के भागने की आवाज सुनाई पड़ी। उसके बाद वे बिस्तर से उठकर बाहर आए तो दवा दुकानदार बबलू जायसवाल को गोली लगी देखी। उन्होंने कहा कि अपराधियों ने लूट की नीयत से उन्हें गोली मार दी। उसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में मीडिया को कोई भी जानकारी नहीं दी है।