1st Bihar Published by: 3 Updated Sat, 31 Aug 2019 05:04:01 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: जिले में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बार बाला के साथ शराब के नशे में धुत्त होकर डांस और हाथ में पिस्टल लहराने वाले वायरल वीडियो मामले में एसएसपी ने FIR का आदेश जारी कर दिया है. दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों पर शराबबंदी कानून के तहत FIR कराने का आदेश दिया है. इसके साथ ही हथियार लेकर स्टेज पर डांस करने वाले शख्स पर भी आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया जाएगा. एसएसपी ने बताया कि जिले का एक वीडियो वायरल हुआ है जो बिरौल थाना के महवा गांव की बताई जा रही है. अब इस वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि जन्ममाष्टमी के अवसर पर हुए कार्यक्रम का वायरल वीडियो हुआ था. जिसे हमारे चैनल ने प्राथमिकता से दिखाई थी. दरभंगा से प्रशांत की रिपोर्ट