DARBHANGA : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरभंगा से मुखिया पति की हत्या की खबर सामने आ रही है। दिनदहाड़े अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
मनीगाछी थाना इलाके से मुखिया पति के हत्या की खबर है। मनीगाछी के राघोपुर उत्तरी की मुखिया रेहाना खातून के पति रजाउद्दीन की हत्या कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि मनीगाछी थानाक्षेत्र के दहोड़ा चौक पास अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
अपराधियों ने दहोड़ा चौक के पास मोहम्मद रजाउद्दीन पर हमला बोल दिया। अपराधियों ने उन्हें छुरा मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होनें दम तोड़ दिया। फिलहाल हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के बाद गांव में तनाव है।