दरभंगा : लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिये नदी पर स्थानीय लोगों ने जन सहयोग से बनाया चचरी पुल

दरभंगा : लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिये नदी पर स्थानीय लोगों ने जन सहयोग से बनाया चचरी पुल

DARBHANGA : हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के सिरनिया टोले घरारी गांव के लोगों ने मतदान केंद्र पर जाने के लिये अबरोधक बने अधवारा समूह के नदी पर चचरी पुल का निर्माण ग्रामीणों के सहयोग से कर दिया गया. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र से कई विधायक चुन कर गये लेकिन किसी ने इस नदी पर पुल नहीं बनाया. सभी ग्रामीणों के द्वारा एक बैठक बुलाया गया और निर्णय लिया गया कि जन सहयोग से एक चचरी पुल का निर्माण कर दिया जाए.

जिससे मतदान करने में तो सहयोग मिलेगा ही साथ अन्य दिनों में भी जब नदी में पानी बढ़ेगा तो आमजनों को आने जाने में सुविधा होगी. वहीं एक और स्थानीय ने बातया कि नदी में पुल नहीं होने के कारण बच्चों को पढ़ाई के लिए एक जगह से दूसरे जगह जाने में दिक्कत होता है. इसके साथ ही जब इमरजेंसी होती है और इलाज के लिये हॉस्पिटल ले जाना होता है तो नाव के इंतजार में कई लोगों की मौत हो जाती है.