DARBHANGA : जिले में इंसानियत को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मर्डर करने के बाद हत्यारे ने उसकी दोनों आंखें भी निकाल ली. मामला रैयाम थाना क्षेत्र के फुलकाही गांव के पूर्वी टोले की है.
जहां शुक्रवार की सुबह एक किशोर का शव मिला, जिसकी गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी और दोनों आंखें भी निकाल ली गयी थीं. मृतक की पहचान फुलकाही निवासी रवि कुमार शर्मा के इकलौते पुत्र 14 साल के अर्जुन कुमार शर्मा के रूप में की गई है. अर्जुन उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोरियानी फुलकाही में आठवीं कक्षा में पढ़ता था.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि गांव के आधा दर्जन किशोर के साथ उसका विवाद हो गया था. उसके मोबाइल पर धमकी भी दी गयी थी. अर्जुन गुरुवार की शाम पांच बजे घर से निकला था और वापस नहीं लौटा. शुक्रवार को उसका शव जलावन घर में उसकी मां ने देखा. हत्यारों ने अर्जुन का गला किसी तेज हथियार से रेत दिया था. उसकी दोनों आंखें भी निकाल दी थीं. गांव के पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.