DARBHANGA : इस वक्त एक ताजा खबर दरभंगा जिले से सामने आ रही है, जहां एक युवक ने फांसी लगातार आत्महत्या कर ली है. पेड़ पर लगे एक फंदे से युवक की डेड बॉडी मिली है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है.
घटना दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां सिंहवाड़ा गांव में युवक ने पेड़ में कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.
बताया जाता है कि युवक अपने रिश्तेदार के यहां सिंहवाड़ा आया था.उनहोंने आत्महत्या कर ली है.आसपास के लोग जब शौच के लिए गए तो इस दौरान पेड़ की कुंडी से उसका शव लटकता देख चीखने-चिल्लाने लगे.आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए.परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से युवक को फंदे से नीचे उतारा और आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है.