दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, आज से सेवा शुरू

दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, आज से सेवा शुरू

PATNA: स्पाइस जेट की पहली फ्लाइट बेंगलुरू से दरभंगा पहुंची. जिसमें कई यात्री सवार थे. पहली यात्रा करने वाले यात्री काफी खुश नजर आ रहे थे. एयरपोर्ट पर फ्लाइट का वाटर कैनन सैल्यूट किया गया.  

तीन जोड़ी फ्लाइट 

आज से दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, बेंगलुरू और मुंबई के लिए तीन जोड़ी स्पाइस जेट की फ्लाइट शुरू हो गई. विमान सेवा शुरू करने के लिए 20 सितंबर से ही तीन जोड़ी फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू हो गई थी. जिसके बाद आज वह समय आ गया. जिसका मिथिलांचल के लोग इंतजार कर रहे थे. इस सेवा से दीपावली और छठ पर घर आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

90 प्रतिशत टिकट बुक

6 फ्लाइटों के करीब सभी सीटें पहले ही बुक हो चुकी है. फिलहाल दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या अधिक है. लेकिन इधर से जाने वालों की संख्या कम है. इससे दरभंगा समेत कई जिलों के लोगों को राहत मिलेगी. अब विमान के लिए पटना एयरपोर्ट आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. टर्मिनल भवन, जरूरी यात्री सुविधाओं के साथ व्यस्ततम समय में 100 यात्रियों को संभालने में सक्षम है.