1st Bihar Published by: Aryan Anand Updated Sat, 02 May 2020 09:15:58 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर 09771 दानापुर-जयपुर माइग्रेट ट्रेन आज पटना पहुंचने वाली है. 1240 पैसेंजर को लेकर जयपुर से चली स्पेशल ट्रेन आज 12 बजकर 45 मिनट पर दानापुर स्टेशन पहुंचने वाली है. जिसका इंतजार दानापुर स्टेशन पर किया जा रहा है.
फर्स्ट बिहार की टीम आज दानापुर पहुंच हालात का जायजा लेने पहुंची. स्टेशन पर सुबह से ही मेडिकल की टीम मौजूद है. वहां बताया गया कि जो भी लोग ट्रेन से दानापुर पहुंचेंगे उनकी स्क्रिनिंग की जाएगी. दानापुर के पास ही जगजीवन स्टेडियम हैं, सभी को स्क्रिनिंग के बाद वहां ले जाया जाएगा औऱ वहां से सभी को बसों से अपने-अपने जिलों के लिए भेज दिया जाएगा.
संदिग्ध लोगों के लिए स्पेशल तैयारी की गई है. उन्हें रोक कर आइशोलेट कर दिया जाएगा. इससके साथ ही जो भी लोग आ रहे हैं उन्हें क्वारंटाइन सेंटर के साथ ही साथ घर में 21 दिनों के लिए क्वारंटाइन रहना होगा. इसके साथ ही फर्स्ट बिहार की टीम आपसे अपील करती है कि आप सभी सरकार के साथ सहयोग करें और अपनी जांच करा कर संयम के साथ घर में ही 21 दिनों के लिए क्वारंटाइन रहे. समझदारी भरा आपका एक कदम पूरे परिवार और समाज की रक्षा कर सकता है.
बता दें कि लॉकडाउन के कारण कोटा में बिहार के हजारों छात्र फंसे हुए थे. जिसे लेकर छात्र वहां से लगातार घर बुलाने की गुहार कर रहे थे. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद शुक्रवार को जयपुर से चली पहली ट्रेन आज छात्रों को लेकर पटना के दानापुर पहुंचने वाली है. जिसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.