PATNA : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पटना के दानापुर कैंट इलाके में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सैन्य इलाका होने के कारण दानापुर को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। इस पूरे इलाके में बीआरसी समेत अन्य विभागों में होने वाली भीड़ भाड़ पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और फिलहाल दानापुर कैंटीन को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।
दानापुर कैंट इलाके में जहां लोगों की गतिविधियां ज्यादा है वहां पर जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है। संत लूक गिरजाघर के आसपास मैदान में आने वाले लोगों पर तत्काल रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि सेना बहाली और ट्रेनिंग से जुड़े सभी तरह के प्रोग्राम भी फिलहाल बंद कर दिए गए हैं।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दानापुर कैंट एरिया में मेडिकल फैसिलिटी को भी दुरुस्त कर लिया गया है। सैनिक अस्पताल में कोरोना के लिए आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है जिसमें फिलहाल 60 ब्रेड का इंतजाम किया गया है। कैंट एरिया में ड्यूटी करने वाले जवानों को मास्क पहनने की हिदायत दी गई है।