दमन-दीव में JDU के झटके पर बोले RCP..कार्यकर्ताओं ने आईना दिखाने का काम किया

दमन-दीव में JDU के झटके पर बोले RCP..कार्यकर्ताओं ने आईना दिखाने का काम किया

 SASARAM: सासाराम के कोचस में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। आरसीपी सिंह ने इस दौरान दमन-दीव में जेडीयू को लगे झटके पर चुटकी ली। कहा कि जेडीयू के जो सर्वेसर्वा है उनसे जाकर पूछिए। इन नेताओं को दमन-दीव के जदयू कार्यकर्ताओं ने आईना दिखाने का काम किया है।


रोहतास दौरे के दौरान कोचस में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि जो लोग जदयू को 'राष्ट्रीय पार्टी' कहते थे अब वह खुद सिमटता जा रहा हैं। पार्टी के पास अब कोई कार्यक्रम नहीं बचा। ऐसे में कार्यकर्ता भी नहीं बचेंगे। 


दमन-दीव में पार्टी के अधिकांश नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि जेडीयू के कार्यकर्ताओं के भावनाओं को समझे बिना शीर्ष नेतृत्व ने जो फैसला लिया। उसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। 


उन्होंने बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं में अनुश्रवण नहीं होने की बात कहीं। कोचस में आरसीपी सिंह ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन तो किया जाता है लेकिन उसके रखरखाव की अनुश्रवण नहीं होती है। यही कारण है कि योजना के काम टिकाऊ नहीं हो रहे हैं और समस्या जस के तस बनी हुई है।